छपरा, मई 2 -- मढ़ौरा, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के राहिमपुर के समीप एक अनियंत्रित जेसीबी ने राहिमपुर निवासी रोहित कुमार को सामने से टक्कर मार दी। इस कारण बाइक सवार रोहित कुमार बुरी तरह से जख्मी हो गया। बाद में स्थानीय लोगों की मदद से जरूरी इलाज के लिए उक्त जख्मी युवक को मढ़ौरा रेफरल अस्पताल लाया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कृष्ण चंद्र ने उक्त जख्मी युवक का प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया। जख्मी युवक के परिजनों ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए इसे बेहतर इलाज के लिए एम्स पटना में भर्ती कराया है । समाचार लिखे जाने तक जख्मी युवक का जरूरी ऑपरेशन जारी था। मढ़ौरा के थानाध्यक्ष मुकेश कुमार के अनुसार ठोकर मारने वाले जेसीबी को पुलिस ने जब्त कर लिया है और इस जेसीबी के चालक नीतीश कुमार को भी गिरफ्तार क...