सोनभद्र, दिसम्बर 7 -- सोनभद्र, संवाददाता। चोपन साइबर टीम ने महिला से ठगी किए गए 49894 रूपसे उसके खाते में रविवार को वापस करा दिए। व्हाट्सएप पर बैंक की फर्जी फाइल भेजकर पीड़िता के मोबाइल फोन को हैक कर ठगी की गई थी। चोपन थाना क्षेत्र के कुरूहुल गांव निवासी पूजा गुप्ता ने 18 अक्टूबर को पुलिस को तहरीर दी थी। आरोप लगाया था कि अज्ञात व्यक्ति की तरफ से उसके व्हाट्सएप पर आईसीआईसीआई बैंक की फर्जी एपीके फाइल भेजकर उसका मोबाइल अपने नियंत्रण में ले लिया गया था। इसके बाद मेरे खाते से 59893 रूपये की ठगी कर ली गई। इस मामले में थाना चोपन की साइबर टीम ने पीड़िता से पूछताछ और ट्रांजैक्शन संबंधित आवश्यक दस्तावेज़ प्राप्त कर साइबर पुलिस पोर्टल पर शिकायत दर्ज की गई। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्म के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक थाना चोपन कुमुद शेखर सिंह के नेतृत्व मे...