संभल, दिसम्बर 22 -- गुन्नौर। घने कोहरे के कारण सड़क दुर्घटनाओं की आशंका को देखते हुए क्राइम इंस्पेक्टर बलराम यादव के नेतृत्व में थाना पुलिस ने गुन्नौर नेहरू चौक पर संयुक्त रूप से विशेष अभियान चलाया। इस दौरान ट्रैक्टर-ट्रालियों को रुकवाकर उन पर रेडियम व रिफ्लेक्टर लगाए गए, ताकि कोहरे में भी वाहन दूर से स्पष्ट दिखाई दे सकें। अभियान के दौरान पुलिस ने दोपहिया वाहन चालकों से बिना हेलमेट वाहन न चलाने की अपील की और यातायात नियमों के पालन पर जोर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...