चम्पावत, मई 25 -- टनकपुर। शहर में जगह-जगह से सवारियां ढो रही टैक्सी जीपों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक टैक्सी जीप को सीज किया है जबकि तीन टैक्सी जीप का चालान किया है। कोतवाल चेतन रावत ने बताया कि मेला स्टैंड से सवारियां न भर शहर में जगह-जगह से सवारियां ढो रही चार टैक्सी जीपों के खिलाफ कार्रवाई की है। उन्होंने कहा कि अभियान जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...