गाज़ियाबाद, जून 16 -- ट्रांस हिंडन। बदमाशों ने लिफ्ट देने के बहाने युवक से 32 हजार रुपये ठग लिए। पीड़ित थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक और कमला हॉल चौकी में शिकायत लेकर पहुंचा, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। करीब एक माह बाद रविवार को पीड़ित ने खुद ही एक आरोपी दबोच लिया और थाना इंदिरापुरम में रिपोर्ट दर्ज कराई। आरोपी को गिरफ्तार कर उससे 32 हजार रुपये बरामद किए गए हैं। बहरामपुर निवासी संदीप कुमार 18 मई को हापुड़ जाने के लिए छिजारसी कट के सामने एनएच-नौ पर खड़े थे। एक युवक उनसे बोला कि वह भी हापुड़ जा रहा है। तभी एक बाइक सवार पहुंचा और उस युवक से पूछा हापुड़ जाओगे। साथ ही बताया वह डाक विभाग का वाहन चलाता है और आगे खड़ी कार को लेकर तुरंत हापुड़ जा रहा है। युवक उसकी बाइक पर बैठते हुए उनसे बोला कि, आ जाओ। जल्दी पहुंच जाएंगे। संदीप भी बाइक पर बैठ गए। विजयनगर बाइप...