पीलीभीत, जुलाई 24 -- बीसलपुर। पिछले माह बिना पैसे के आम देने से मना किए जाने के मामले में दो भाईयों पर दर्ज कराए गए जानलेवा हमले के मुकदमे को झूठा लिखाए जाने व षड़यंत्र रचने के आरोपी कोटेदार को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बीसलपुर के मोहल्ला दुबे निवासी रामविलास बाल्मीकि ने बीते 17 जून को कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था कि मोहल्ले के ही गौरव यादव उर्फ पिंटू, आकाश पुत्र सालिकराम, पप्पू ड्राइवर ने उसके बेटे को गोली मार दी। पुलिस ने जब मामले की जांच की तो वादी का पुत्र ने पूरी बात कह दी। इस पूरी घटना को रचने वाले अमित भोजवाल के खिलाफ दर्ज किया गया। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...