बस्ती, फरवरी 28 -- दुबौलिया। पीआरबी 5511 पर कॉलर रामभरन निवासी रानीपुर लाद थाना दुबौलिया ने सूचना दिया गया कि एक अज्ञात बुजुर्ग व्यक्ति मिला है। बुजुर्ग कुछ बता नहीं पा रहा है। बुजुर्ग व्यक्ति को थाने पर लाकर पूछताछ की गई। बुजुर्ग ने अपना नाम फेंकू कान्तु शाहू पुत्र तपेशर कान्तु शाहू निवासी डंडई थाना डंडई जिला गढ़वा झारखंड बताया। पुलिस ने वहां के थाना प्रभारी से वार्ता कर इसकी सूचना परिजनों को दी। परिजन फेंकू की तलाश में अयोध्या आए थे। सूचना मिलने पर परिजन दुबौलिया थाने पर आकर फेंकू को साथ लेकर घर चले गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...