छपरा, सितम्बर 1 -- तरैया। स्थानीय थाना पुलिस दल ने चंचलिया दियारा गांव में झाड़ी में छुपाकर पॉलीथिन में रखी 140 लीटर शराब बरामद की है। इस सम्बंध में सअनि सागर पासवान ने स्थानीय थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराकर एक अज्ञात धंधेबाज को आरोपित किया है।पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। अष्टयाम को ले निआली भव्य कलशयात्रा तरैया। प्रखंड के नारायणपुर गांव स्थित माँ भगवती मंदिर परिसर में राधा अष्टमी के शुभ अवसर पर ग्रामीणों की सहयोग से आयोजित अखंड अष्टयाम को लेकर गाजे बाजे व घोड़े हाथी के साथ भव्य कलशयात्रा निकाली गई। उक्त कलशयात्रा यज्ञस्थल से निकलकर शिव मंदिर होते हुए मही नदी घाट पहुंची जहां आचार्य सुकेश त्रिवेदी द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ 501 कलशों में जलभरी की गई। वहीं जय माता दी के जयघोष से गांव गूंज उठा। उक्त कलशयात्रा में मुखिया अमित कुमा...