रुडकी, अक्टूबर 6 -- त्योहारी सीजन को देखते हुए मंगलौर पुलिस ने सोमवार को क्षेत्र में स्थित सभी ज्वेलरी शोरूम और दुकानों की सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए सोमवार को व्यापक चेकिंग अभियान चलाया। अभियान के तहत पुलिस ने दुकानों में सीसीटीवी कैमरों की कार्यक्षमता, सुरक्षा गार्ड की तैनाती, संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की निगरानी, और संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर रखने के निर्देश दिए। सोमवार को इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने क्षेत्र के बाजारों और ज्वेलरी शोरूम का दौरा किया। दुकानदारों को सख्त हिदायत दी गई कि अपने प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी कैमरे सुचारू रूप से संचालित रखें और उनकी नियमित जांच करें। साथ ही, सुरक्षा के लिए प्रशिक्षित सिक्योरिटी गार्ड की तैनाती को अनिवार्य करने के निर्देश दिए गए। पुलिस ने यह भी सुनिश्चित...