आगरा, सितम्बर 22 -- कारगिल चौराहा (सिकंदरा) के पास युवती पर पिस्टल तानने वाले मनचले शिक्षक को पुलिस ने सोमवार को जेल भेज दिया। पुलिस ने मुकदमे में शस्त्र अधिनियम की धारा भी बढ़ाई है। भले ही शिक्षक के पास लाइसेंसी पिस्टल है। उसने शस्त्र लाइसेंस के नियमों का उल्लंघन किया। बेवजह सड़क पर पिस्टल निकालकर लोगों के बीच दहशत फैलाई। पुलिस शस्त्र लाइसेंस निरस्तीकरण की रिपोर्ट भी भेज रही है। शनिवार की रात युवती के साथ घटना हुई थी। युवती स्कूटी से आई थी। आरोप है कि श्यामवीर सिंह ने युवती से कहा कि पांच हजार ले ले, साथ चले। युवती का हाथ पकड़कर अपनी गाड़ी में घसीटने का प्रयास किया। विरोध करने पर पिस्टल निकाल ली। युवती पर तान दी। एक व्यक्ति उसे बचाने आया, तो उसके साथ मारपीट की। पिस्टल लहराकर दहशत फैलाई। युवती उससे भिड़ गई थी। बीच सड़क पर उसे सबक सिखाया। ...