रुद्रपुर, अगस्त 26 -- काशीपुर। कोतवाली पुलिस ने अंतर्राज्यीय पर्स चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी के दो पर्स भी बरामद किए हैं। आलू फार्म निवासी तेज बहादुर गुप्ता ने 24 अगस्त को पुलिस को तहरीर सौंपते हुए कहा कि वह बीते 14 अगस्त को रामनगर रोड स्थित एक होटल में सीएम के कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। कार्यक्रम के बाद जब उन्होंने अपनी पिछली जेब देखी तब पर्स गायब मिला। वहीं नृपेंद्र कुमार निवासी टांडा उज्जैन व ग्राम प्रधान करनपुर हरिओम सुधा की जेब से भी पर्स गायब था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...