मुजफ्फरपुर, जनवरी 29 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। पुलिस के जुर्माना अभियान रोकने के कारण फिर से चांदनी चौक से सदातपुर मोड़ तक एनएच 27 फोरलेन पर ट्रकों का कब्जा होने लगा। सर्विस लेन के साथ ही मुख्य लेन पर दोनों ओर से ट्रकों की अवैध पार्किंग की जा रही है। इससे दूसरे वाहनों को निकलने के लिए जगह कम पड़ जा रही है। रात में घने कुहासे के बीच फोरलेन पर अवैध पार्किंग कर लगाए गए ट्रकों से दुर्घटना की आशंका बनी हुई है। बता दें कि बीते 10 दिनों पहले जिला परिवहन अधिकारी और ट्रैफिक डीएसपी के नेतृत्व में चांदनी चौक पर अवैध पार्किंग के खिलाफ अभियान चलाया गया था। इसके बाद लगातार ट्रैफिक पुलिस यहां ऑनलाइन जुर्माना वसूली के लिए अभियान चला रही थी। हर दिन यहां अवैध पार्किंग के लिए एक से डेढ़ लाख रुपये के चालान कट रहे थे। लेकिन, बीते 10 दिनों से पुलिस ने इ...