बहराइच, अगस्त 14 -- मिहींपुरवा, संवाददाता। मोतीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हसुलिया पुल के आगे नागा बाबा स्थान पर मंगलवार की रात सराफा कारोबारी से हुई लूटपाट के मामले में पुलिस ने उस तरफ लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं। फुटेज में दो लुटेरे दिखाई दे रहे हैं। मामले की जांच के लिए मोतीपुर पुलिस की तीन टीमें और एसओजी लगाई गई है। घटना के सम्बंध में घायल कारोबारी के भाई ने थाना मोतीपुर में तहरीर दी है। मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। कारोबारी से कितने की लूटपाट हुई है, इसका खुलासा नहीं किया गया है। मंगलवार की रात लूटपाट की घटना में कार सवार बदमाशों ने गंगापुर से दुकान बंद करके आ रहे सराफा कारोबारी मिहींपुरवा निवासी नईम की बाइक के सामने कार लगा दी थी और उसका बैग छीन लिया। इस दौरान सराफा कारोबारी और बदमाशों में छीनाझपटी भी हुई थी। बदमाशों ने नईम के सिर ...