मुजफ्फरपुर, सितम्बर 27 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। अहियापुर थाने की पुलिस ने शनिवार को जीरोमाइल गोलंबर को फिर से कब्जा मुक्त कराया। दो दिन पहले अतिक्रमण मुक्त कराए जाने के बाद फिर से दुकानदारों ने कब्जा जमा लिया था। अहियापुर थानेदार रोहन कुमार के नेतृत्व में अचानक दर्जनों पुलिस जवान चौक पर पहुंचे और दोबारा दुकान सजाने वाले लोगों की धड़पकड़ शुरू कर दी। पुलिस के सख्य तेवर देख दुकान लगाने वाले ऑटो खड़ी कर कब्जा जमाए चालक मौके से भागना शुरू कर दिए। पुलिस जवानों ने डंडा भांजकर कब्जा करने वालों को चौक पर से खदेड़ा। इसके बाद अहियापुर थानेदार ने मार्केट के स्थाई दुकानदारों के साथ बैठक की। पुलिस को जांच में पता चला कि मार्केट के दुकानदार अपनी दुकान के सामने सड़क पर फूटपाथियों को जगह देते हैं। इसके लिए उनसे रुपये वसूलते हैं। मार्केट के स्थाई द...