हाथरस, नवम्बर 12 -- हाथरस। पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिंहा के निर्देशन में प्रभावी पुलिस व सुरक्षा प्रबंध एवं सतर्कता और निगरानी के लिए जिलेभर में चैकिंग अभियान चलाया गया। थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र में संवेदनशील स्थानों रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, बाजार, ढाबा होटल, धर्मशाला, रेस्टोरेंट, गेस्टहाउस व भीड़-भाड़ वाले स्थानों आदि पर चैकिंग कर लोगों को सावधान किया। भीड़ भाड़ वाली जगहों में निरंतर गश्त, फुट पेट्रोलिंग, मोबाइल पेट्रोलिंग, सघन चेकिंग और बैरियर ड्यूटी को और अधिक प्रभावी बनाए जाने के निर्देश एसपी ने दिए। थाना स्तर पर गठित क्यूआरटी एवं इंटेलिजेंस यूनिट्स को सक्रिय रखते हुए संवेदनशील क्षेत्रों में लगातार रात्रिकालीन गश्त, वाहन चैकिंग एवं क्षेत्रीय निगरानी करने को कहा। सभी थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र ...