जमशेदपुर, मई 9 -- भारत-पाक के बीच तनाव को देखते हुए पुलिस ने लोगों की सुरक्षा को लेकर अलर्ट जारी किया है। पुलिस का कहना है कि हवाई हमले की चेतावनी देने वाले सायरन का मतलब सभी को जानना चाहिए। हवाई हमले की स्थिति में शहर की बिजली एक साथ बंद हो सकती है। ऐसी स्थिति में घबराएं नहीं है। नागरिक सुरक्षा कार्यकर्ता कई तरह का प्रशिक्षण देंगे। नागरिकों और छात्रों के लिए विशेष प्रशिक्षण सत्र होंगे। इसमें हमले से बचाव का तरीका सिखाया जाएगा। एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि पहले ही मॉकड्रिल की गई थी, लेकिन इसके बावजूद एहतियातन थाना स्तर पर भी पुलिसवालों को जानकारी दी गई है। हर इलाके में तमाम उपाय बताए जाएंगे। ये करें सायरन बजते ही तुरंत नजदीकी बंकर या सुरक्षित आश्रय स्थल में शरण लें। अगर बंकर न हो तो पक्के मकान के बेसमेंट, बाथरूम या सीढ़ियों के नीचे छिपें...