बरेली, दिसम्बर 27 -- शीशगढ़। एसओ हरेंद्र सिंह एवं उप निरीक्षक राकेश सिंह ने गांव लालूनगला में दबिश देकर जानलेवा हमले के आरोपी मो. जाबिर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ कर शनिवार को जेल भेज दिया। लालूनगला गांव के वाकर अली ने गाली-गलौज और जानलेवा हमले के आरोप में बीते दिनों गांव के माजिद, जाबिर, जाकिर और नावेद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। वाकर अली का आरोप है उनके भतीजे अहमद अली से गांव के आरोपियों ने गाली गलौज कर मारपीट की। विरोध करने पर आरोपियों ने चाकू से अहमद अली के गले पर चाकू से वार कर दिया। पुलिस इस मामले में एक आरोपी को पूर्व में जेल भेज चुकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...