मुरादाबाद, अक्टूबर 2 -- कोतवाली क्षेत्र के गोराशाहगढ़ में जानलेवा हमला करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। गांव के हरवीर सिंह पुत्र धर्मपाल सिंह ने मुकदमा दर्ज कराया की 11 सितंबर को शाम 6:30 बजे गांव के ही अखिलेश पुत्र धनीराम ने उसे वह उसके भाई धर्मेंद्र व उसकी भाभी गीता के साथ गाली गलौज कर मारपीट की और भानु ने सरिया से उसके भाई धर्मेंद्र को जान से मारने की नीयत से बार किया, जिससे धर्मेंद्र के गंभीर चोटे आई। तहरीर के बाद पुलिस ने अखिलेश पुत्र धनीराम व उसके भाई भानू पुत्र धनीराम के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया था। इससे पहले पुलिस ने 16 सितंबर को भानु को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। अब पुलिस ने अखिलेश पुत्र धनीराम को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...