मेरठ, जनवरी 14 -- जानीखुर्द। दो माह पूर्व सुभारती यूनिवर्सिटी के पास एक युवक पर हुए जानलेवा हमले के एक आरोपी को जानी थाना पुलिस ने पकड़ लिया। आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर युवक पर धारदार हथियार से वार कर जानलेवा हमला किया था। मंगलवार को पुलिस ने इस मामले में आरोपी का चालान कर उसको जेल भेज दिया है। 12 नवम्बर की दोपहर मामूली कहासुनी होने पर तुषार कुण्ड पुत्र संजीव कुमार निवासी गांव हेवा जिला बागपत पर सुभारती यूनिवर्सिटी के पास कार्तिक पंगाल, रोनकपाल निवासी कंकरखेड़ा, लविस कसाना और गौरव सुरणिया समेत चार अन्य अज्ञात युवकों ने धारदार हथियारों से हमला किया था। आरोपी युवक को मरा समझकर फरार हो गये थे। राहगीरों ने पुलिस की मदद से घायल युवक को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया था। मंगलवार को पुलिस ने गौरव सुरणिया को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

हि...