औरंगाबाद, मार्च 8 -- मदनपुर वन परिक्षेत्र के कनौदी गांव के समीप जंगल से वन एवं पर्यावरण विभाग के अधिकारियों ने लकड़ी लदा एक वैन जब्त किया है। मदनपुर वनपाल शंकर मिश्रा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि सूचना मिली रही थी कि जंगल से वृक्षों की कटाई हो रही है। इसको लेकर अभियान शुरू किया गया। इसी क्रम में लकड़ी लदा वैन जब्त किया गया है। पुलिस की भनक लगते कारोबारी गाड़ी छोड़कर भाग गया। अधिकारियों के द्वारा लकड़ी लदा वैन रेंज कार्यालय लाया गया है। इस मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...