मिर्जापुर, जुलाई 23 -- मिर्जापुर। जिला स्तरीय ड्रग डिस्पोजल कमेटी की ओर से जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र से बरामद अवैध मादक पदार्थ को मंगलवार नष्ट कराया गया। कुल 48 मामलों में अवैध मादक पदार्थ बरामद हुए थे। 10.460 किग्रा अवैध मादक पदार्थ (गांजा, हेरोइन व डायजापाम) को नष्ट कराया गया। जिसकी कुल कीमत 14 लाख 98 हजार 575 रुपये है। जो प्रयागराज के हंडिया थाना क्षेत्र के धानूपुर स्थित संगम मेडिसर्व प्राइवेट लिमिटेड के इंसिनेटर के माध्यम से नष्ट कराया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...