सिद्धार्थ, नवम्बर 8 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। त्रिलोकपुर थानाक्षेत्र के नगर पंचायत बिस्कोहर में शुक्रवार को त्रिलोकपुर पुलिस टीम ने जन चौपाल लगाया। इस दौरान पुलिस टीम ने लोगों को महिला सुरक्षा, साइबर अपराध से बचाव और पुलिस से जुड़ाव के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम का नेतृत्व थानाध्यक्ष त्रिलोकपुर रामदेव व बिस्कोहर चौकी प्रभारी वशिष्ठ नारायण श्रीवास्तव ने की। उन्होंने स्थानीय लोगों की समस्याएं सुना और मौके पर ही कई शिकायतों का निस्तारण कराया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि चौपाल का मुख्य उद्देश्य जनता और पुलिस के बीच संवाद बढ़ाना और लोगों को अपनी सुरक्षा के प्रति सतर्क बनाना है। थानाध्यक्ष ने कहा कि मिशन शक्ति के तहत महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। स्कूल, बाजार और सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस की नियमित गश्त जारी ...