बरेली, फरवरी 8 -- मीरगंज, संवाददाता। पुलिस ने जंगल में छापा मारकर जुआ खेल रहे पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया। फड़ एवं जुआरियों से 15800 रुपए बरामद किए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज दिया। उप निरीक्षक हीरेंद्र सिंह की टीम ने दियोसास गांव के भट्ठा के पीछे लगी ईंटों की आड़ में चल रहे जुआ के फड़ पर छापा मारा। जुआ खेलने के आरोप में शेर सिंह, जाकिर हुसैन, नन्हू उर्फ रिफाकत निवासी महोलिया अलीगंज, रजा हुसैन निवासी राजपुर कला अलीगंज एवं सील रतन निवासी किदौना अलीगंज को गिरफ्तार कर लिया। एसओ प्रयागराज सिंह ने बताया कि पुलिस ने जुआ के फड़ से 6850 रुपए और तलाशी में जुआरियों से 8950 रुपए बरामद किए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने शुक्रवार को आरोपियों से पूछताछ कर जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...