शाहजहांपुर, फरवरी 14 -- शाहजहांपुर। थाना सदर बाजार पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर छेड़छाड़ के आरोपी राहुल को दबोचा। उसे कोर्ट में पेश किया। बता दें कि थाना सदर बाजार में बुधवार को एक महिला ने तहरीर दी थी। बताया था कि राहुल ने उसकी पुत्री के साथ अश्लील हरकते की। विरोध करने पर गाली-गलौज की। पुलिस टीम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए टीम गठित की। आरोपी को दबोचा। टीम में दरोगा मोहम्मद मतीन खां, कांस्टेबल सोमवीर सिंह, मुदित कुमार थाना रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...