लोहरदगा, नवम्बर 3 -- लोहरदगा, प्र्रतिनिधि।जुए के अलग-अलग अडडों पर लोहरदगा पुलिस ने छापेमारी कर दस जुआरियों को गिरफ्तार किया है। एसपी सादिक अनवर रिजवी को मिली गुप्त सूचना पर सदर थाना पुलिस ने रविवार रात कार्रवाई की। पुलिस ने शहर से सटे कुटमू बस्ती में जुआ अड्डे पर छापेमारी की। पुलिस के पहुंचते ही वहां मौजूद जुआरियों में हड़कंप मच गया। चार युवक रंगेहाथ पकड़े गए। मौके स दो गड्डी ताश, Rs.5350 रूपए नगद और पांच बाइक जब्त की गईं। इसके अलावा खखपरता में भी छापेमारी कर छह जुआरियों को पकड़ा गया। वहां से आठ मोटरसाइकिल, एक लाख आठ हजार रूपए नकद और चार मोबाइल फोन जब्त किए गए।सदर थाना प्रभारी ने कहा है कि जिले में जुआ और नशे के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। इसमें लिप्त पाए जानेवालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। साथ ही लोगों से अपील की कि वे ऐसी गतिविधि...