हाजीपुर, अक्टूबर 14 -- राघोपुर,संवाद सूत्र। रुस्तमपुर थाने की पुलिस ने बीते रविवार की शाम में सुकुमारपुर पीर दमरियाही घाट दियारा नदी किनारे जंगलों में अवैध देसी शराब भट्टी संचालन करने वाले कारोबारियों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने अवैध 20 देसी शराब की भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया। करीब 30000 लीटर कच्चा जावा को नष्ट कर शराब बनाने वाला उपकरण को आग लगाकर जला दिया। साथ ही पुलिस ने 30 लीटर देसी शराब के साथ एक कारोबारी को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सुकुमारपुर पीर दमरियाही घाट दियारा में शराब कारोबारी के खिलाफ रविवार को करीब दोपहर से शाम 5 बजे तक छापेमारी अभियान चलाया। रुस्तमपुर थानाध्यक्ष कुमार अभिषेक ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि सुकुमारपुर पीर दमरियाही घाट दियारा में गंगा नदी के किनारे में अवैध शराब भट्ठियों संचालन किया...