भागलपुर, जनवरी 28 -- नवगछिया पुलिस ने मद्य निषेध कानून के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए झंडापुर थाना क्षेत्र से भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब बरामद की है। यह कार्रवाई शनिवार को मद्य निषेध इकाई, बिहार पटना से प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर की गई। पुलिस टीम ने राष्ट्रीय राजमार्ग 31 स्थित एक लाइन होटल पर छापेमारी कर होटल परिसर से 3204.36 लीटर तथा होटल के बाहर खड़ी एक कार से 45 लीटर विदेशी शराब जब्त की। इस तरह कुल 3249.36 लीटर अवैध शराब बरामद की गई, जो अब तक की बड़ी बरामदगी में शामिल मानी जा रही है। छापेमारी के दौरान कार में सवार दो शराब तस्करों नमन कुमार और प्रशांत कुमार को गिरफ्तार किया गया। दोनों अभियुक्त झंडापुर थाना क्षेत्र के ही निवासी बताए जा रहे हैं। पुलिस ने बताया शराब ढोने में प्रयुक्त कार को भी जब्त कर लिया है, साथ ही दो मोबाइल फोन...