हाजीपुर, फरवरी 26 -- बिदुपुर। संवाद सूत्र बिदुपुर थाने की पुलिस ने रजासन गांव में छापामारी कर नशीले पदार्थ, स्मैक आदि का कारोबार करने वाले कारोबारी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार कारोबारी के पास से 13 डिब्बी में 4.93 ग्राम नशीली पदार्थ कोटा बरामद किया। वही 2121 रुपए नकद और खाली डिब्बी, सिगरेट के पॉकेट भी बरामद किया। पुलिस यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई l छापेमारी का नेतृत्व थानाध्यक्ष अरुण कुमार कर रहे थे l साथ में अपर थाना अध्यक्ष कुणाल कुमार आजाद, एसआई विक्की कुमार एवं अन्य सशस्त्र बल शामिल थे l गिरफ्तार कारोबारी कारोबारी राजासन गांव के प्रवेश कुमार एवं मोहम्मद राजा बताया गया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि राजसन गांव में नशीले पदार्थ कोटा का कारोबार किया जाता है l सूचना के आलोक में पुलिस ट...