फरीदाबाद, दिसम्बर 13 -- फरीदाबाद। अवैध नशा, शराब और जुआ के खिलाफ फरीदाबाद पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। एक दिन में 51 जगह छापेमारी की गई। इस दौरान 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर हथियार और शराब बरामद की गई। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि एक दिसंबर से पूरे हरियाणा में ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में 12 दिसंबर को फरीदाबाद पुलिस ने अवैध गतिविधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। प्रवक्ता के अनुसार पुलिस टीमों ने एक ही दिन में अवैध नशा, शराब और जुआ-सट्टा से जुड़े 51 संभावित ठिकानों पर छापेमारी की। कार्रवाई के दौरान 8 मामले दर्ज कर 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने 2 देसी कट्टे, 2 कारतूस, 55 बोतल शराब और जुआ के 2260 रुपये बरामद किए। अवैध हथियार रखने के मामले में अनवर निवासी गांव मोहरखा पट्टी, जिला अमरोहा उत्तर प्रदेश को एक दे...