पाकुड़, फरवरी 21 -- महेशपुर। एसंथाना प्रभारी आनंद पंडित ने बुधवार को अवैध कोयला के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया। छापेमारी के दौरान पुलिस ने सात साइकिल समेत 10 क्विंटल अवैध कोयला को जब्त किया है। जब्त कोयला व साइकिल को थाना परिसर में रखा गया है। इस संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि थाना क्षेत्र के पोखरिया गांव के रास्ते अवैध तरीके से कोयला ले जा रहे थे। सात साइकिल समेत 10 क्विंटल कोयला को जब्त किया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस को देखते ही कोयला ले जा रहे हैं लोग साइकिल छोड़कर भाग गए है। अवैध कोयला के खिलाफ पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चलाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...