कानपुर, जुलाई 3 -- कानपुर, संवाददाता। बर्रा थाना क्षेत्र ई-ब्लॉक स्थित एक खाली प्लॉट में काफी समय से जुए की फड़ सज रही थी। लगातार मिल रही शिकायतों के बाद गुरुवार को पुलिस फोर्स ने प्लॉट की घेराबंदी कर छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने नौ जुआरियों को गिरफ्तार किया, पुलिस को फड़ से करीब 14 हजार रुपये मिले। पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम राजकुमार यादव, संजय वर्मा, विशाल कुमार दिवाकर, आदित्य सचान, हरीशंकर पाल, अंकित पासवान, टीटू पासवान, गुरविंदर सिंह व सुदीप शर्मा बताया। थाना प्रभारी नीरज ओझा ने बताया कि जुआड़खाने में छापेमारी की फड़ समेत जामा तलाशी में करीब 17 हजार रुपये बरामद किया गया है। वहीं जुआरियों से पूछताछ कर विधिक कार्रवाई की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...