सासाराम, मई 23 -- सासाराम, हिन्दुस्तान संवाददाता अगरेर थाना क्षेत्र के जिगना गांव में छापामारी कर 18 लीटर महुआ शराब जब्त किया है। इस मामले में भारत पासवान व दिलीप पासवान के खिलाफ शराब बिक्री के आरोप में एफआईआर दर्ज करायी गई है। थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र प्रसाद ने बताया कि सूचना मिली की उनके द्वारा गांव में प्रत्येक दिन शराब की बिक्री की जा रही है। गुप्ता सूचना के आधार पर छापामारी की गई। उधर मोकर गांव में छापामारी पुलिस पर हमाला करने के आरोपित चितरंजन कुमार को गिरफ्तार किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...