औरंगाबाद, दिसम्बर 19 -- रफीगंज, संवाद सूत्र। रफीगंज पुलिस ने नए कानून और सुरक्षा उपायों के प्रति छात्र-छात्राओं को जागरूक किया। शुक्रवार को रफीगंज थाना में पदस्थ एसआई गीतांजलि कुमारी ने रफीगंज कन्या प्लस टू उच्च विद्यालय और कन्या मध्य विद्यालय में छात्रों को साइबर फ्रॉड से बचने के उपाय, महिला हेल्प डेस्क, महिला उत्पीड़न और संबंधित कानूनों की जानकारी दी। उन्होंने साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 और डायल 112 से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी भी साझा की। साथ ही, छात्रों को रोड सेफ्टी के बारे में जरूरी निर्देश भी दिए। प्रशिक्षु डीएसपी व रफीगंज थाना अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने गुलाब बिगहा विद्यालय में छात्रों को नए अपराधी कानून और सुरक्षा नियमों के प्रति सचेत किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...