बदायूं, मई 8 -- पुलिस की ओर से साइबर सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत आरकेएम एकेडमी में छात्र छात्राओं को साइबर सुरक्षा के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही उन्हें डिजिटल दुनिया में सुरक्षित रहने के लिए प्रेरित किया गया। पुलिस अधिकारियों ने साइबर अपराधों के बढ़ते मामलों पर चिंता व्यक्त करते हुए छात्र छात्राओं को इससे बचाव के उपाय बताए। बताया कि अपने पासवर्ड को हमेशा मजबूत और गोपनीय रखें। अनजान लिंक या ईमेल पर क्लिक न करें। सार्वजनिक वाई-फाई का इस्तेमाल करते समय सतर्क रहें। सोशल मीडिया पर अपनी निजी जानकारी साझा करने से बचें। केवल सुरक्षित वेबसाइट्स पर ही बैंकिंग और अन्य संवेदनशील जानकारी भरें। अपने डिवाइस में एंटी वायरस सॉफ्टवेयर अवश्य इंस्टॉल करें। ओटीपी किसी के साथ साझा न करें। सोशल मीडिया अकाउंट्स में टू स्टेप वेरिफिकेशन का प्रयोग करें। साइब...