गुमला, मई 21 -- सिसई । सिसई पुलिस द्वारा मंगलवार को राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय,सिसई में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें छात्रों को हेल्पलाइन नंबर 112 आपातकालीन सहायता व 1930 साइबर क्राइम के उपयोग की जानकारी दी गई।पुलिस व प्रशासन की टीम ने नशा मुक्ति, रोड सेफ्टी, पॉक्सो एक्ट और डायन प्रथा जैसे गंभीर विषयों पर भी छात्रों को जागरूक किया। इसके साथ ही बाल विवाह, दहेज प्रथा, छुआछूत, जातिवाद जैसी सामाजिक कुरीतियों से बचने और इनके खिलाफ आवाज़ उठाने की अपील की गई।छात्रों को शिक्षा के महत्व को समझाते हुए नियमित रूप से पढ़ाई करने व यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया गया। मौके पर बीडीओ रमेश कुमार यादव,थानेदार संतोष कुमार सिंह, एसआई आशीष कुमार, शिक्षक विपिन बिहारी झा सहित कई शिक्षक और छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दु...