हल्द्वानी, नवम्बर 8 -- हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। वोट चोरी के मुद्दे पर निर्वाचन आयोग का विरोध जताने पहुंचे एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को पुलिस ने एमबीपीजी कॉलेज गेट के बाहर नैनीताल रोड पर पूतला फूंकने से रोक दिया। इसके बाद खूब हंगामा हुआ। मामला बिगड़ता देख पुलिस कुछ छात्र नेताओं को चौकी ले गई। बाद में उन्हें रिहा कर दिया गया। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने ठंडी सड़क के पास पुतला दहन कर अपना विरोध दर्ज किया। एनएसयूआई पदाधिकारियों ने पुलिस पर तानाशाहीपूर्ण रवैया अपनाने का गंभीर आरोप लगाया है। प्रदेश सचिव अक्षत पाठक, मयंक गोस्वामी ने कहा कि शांतिपूर्ण विरोध करना हर नागरिक का संवैधानिक अधिकार है, लेकिन पुलिस ने बिना वजह बाधा डाली। उन्होंने बताया कि एनएसयूआई के तय कार्यक्रम के तहत शनिवार को एमबीपीजी कॉलेज के मुख्य गेट के पास निर्वाचन आयोग का पूतला फूं...