हरिद्वार, अक्टूबर 7 -- हरिद्वार, संवाददाता। नगर कोतवाली पुलिस ने नशा मुक्ति, साइबर अपराधों की रोकथाम और यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने को जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह के नेतृत्व में सरस्वती विद्या मंदिर मायापुर में कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस दौरान पुलिस टीम ने छात्र-छात्राओं को लगातार बढ़ते साइबर अपराधों से सतर्क रहने, नशे के दुष्प्रभावों से दूर रहने तथा यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नशा व्यक्ति और समाज दोनों के लिए घातक है, जबकि साइबर अपराधों से बचाव के लिए सजगता और तकनीकी समझ जरूरी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...