मिर्जापुर, सितम्बर 23 -- ड्रमंडगंज, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के ड्रमंडगंज स्थित श्री जय दुर्गा इंटरमीडिएट कॉलेज में मंगलवार को थानाध्यक्ष ड्रमंडगंज ब्रह्मदीन पांडेय ने महिला मिशन शक्ति अभियान 5 के तहत सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी और छात्राओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया। थानाध्यक्ष ने छात्राओं को विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों 112, 1090, 1076, 1098, 1930 की विस्तार से जानकारी दी। कहा कि कोई भी समस्या आने पर इन हेल्पलाइन नंबरों पर फोन कर पुलिस की मदद ले सकती हैं। कहा कि आपात स्थिति में तत्काल वूमेन पावर लाइन 1090 और पुलिस हेल्पलाइन 112 पर फोन करें पुलिस सहायता के लिए आपके पास पहुंचेगी। थानाध्यक्ष ने कहा कि छोटी छोटी घटनाओं को नजर अंदाज नही करें बल्कि अपने परिजनों और पुलिस को सूचना दें जिससे समस्या का समाधान किया जा सके। आपात...