हापुड़, सितम्बर 6 -- प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा देने के लिए जा रही दो छात्राओं की स्कूटी अचानक खराब हो गई। स्कूटी खराब होते ही वह परेशान हो गई क्योंकि उनकी परीक्षा का समय शुरू होने वाला था। इसी बीच हापुड़ देहात थाना प्रभारी वहां से गुजर रहे थे। छात्रों को देख उन्होंने जानकारी की तो मामले की जानकारी हो सकी। थाना प्रभारी ने तुरंत उन्हें अपनी गाड़ी में बैठाया और परीक्षा केंद्र पर छोड़ा। परीक्षा के बाद उनकी स्कूटी सही कराकर वापस लौटा दी। छात्राओं ने पुलिस का आभार व्यक्त किया। जानकारी के अनुसार बुलंदशहर जनपद निवासी शबनम और आशा प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा देने के लिए स्कूटी पर सवार होकर यहां पहुंची थी। उनका परीक्षा केंद्र एलएन पब्लिक स्कूल में था। जैसे ही वह हाईवे से उतर कर थाने के पास से होकर परीक्षा केंद्र पर जा रही थी तो अचानक उनकी स्कूटी खराब हो...