लातेहार, नवम्बर 25 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह पुलिस ने ग्रामीणों की शिकायत पर मंगलवार को छठ घाट जाने के रास्ते पर दुकान निर्माण कार्य पर रोक लगा दी है। थाना जाकर कई ग्रामीणों ने इसकी शिकायत की है। ग्राम प्रधान अयोध्या प्रसाद गुप्ता और बबलू प्रसाद ने बताया कि छठ घाट जाने के रास्ते को अतिक्रमण कर सात लोग दुकान का निर्माण करा रहे हैं। पास में पीडब्ल्यूडी विभाग की सड़क भी है। सड़क के किनारे दुकान बनाया जा रहा है। विभाग के लोग भी सड़क की मापी की थी। मापी का निशान भी लगाने की बात कही गई थी, लेकिन मामले में चुप्पी साध लिये गए। सरकार आपके द्वार कार्यक्रम शिविर में भी इसकी शिकायत की गई थी, लेकिन जब कोई कार्रवाई नहीं हुई और दुकान का निर्माण जारी रहा तो विवश होकर ग्रामीणों को थाना पुलिस से इसकी शिकायत करनी पड़ी। उन्होंने बताया कि उच्चा धिकारियों को ...