गोंडा, दिसम्बर 17 -- खरगूपुर। तीन दिन पूर्व चुराई गई 14में से 11बकरियों सहित आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया है।थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कहला तेंदुआ के मजरा राजा पुरवा निवासी मोहम्मद शहबान के घर के बाहर झोपड़ी से 14 बकरियां तीन दिन पूर्व चोरी हो गई थी जिसकी रिपोर्ट पीड़ित ने थाने पर दर्ज कराई थी। प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर थाना कौड़िया क्षेत्र के दुबहा बाजार निवासी किशनू सोनकर को उपनिरीक्षक डोरी लाल गंगवार की टीम ने लालनगर कहला तेंदुआ नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...