शाहजहांपुर, फरवरी 20 -- जलालाबाद थाना पुलिस टीम को कामयाबी मिली। पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर चोरी के माल के साथ पांच चोरों को दबोचा। इनमें रिंकू कनौजिया, मोहित द्विवेदी, राजेश, दिलीप उर्फ दिल्ला निवासी मोहल्ला प्रतापनगर, पवन कुमार उर्फ रवि निवासी ग्राम रुस्तमपुर हैं। इनके पास से 3 जोड़ी बिछुआ चांदी, 8 जोडी पायल चांदी, 3 जोड़ी खडुवा चांदी, टाप्स, झुमके, कान की वाली सहित 99,500 रुपये अभियुक्त रवि के घर से बरामद किया। पूछताछ में चोरों ने बताया कि 13 फरवरी को ढाई मेले के बाद घर पर आये। इसी दिलीप कुमार उर्फ दिल्ला शाम को मिले। बताया कि भानूप्रताप सिंह अपनी रिश्तेदार की शादी में बाहर गए है। चार दिन वाद वापस आएंगे। 15 फरवरी की रात पवन कुमार उर्फ रवि और रिंकू घर की छत से भानूप्रताप के मकान में जाल तोड़कर प्रवेश किए। चोरी की घटना को अ...