दरभंगा, नवम्बर 12 -- केवटी। केवटी थाना पुलिस ने चोरी कांड का खुलासा कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में चोरी हुई फार्म हाउस के सामान के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में एसडीपीओ कमतौल एस के सुमन ने केवटी थाना पर पत्रकारों को बताया कि वीते दिनांक 25-26 सितंबर को थाना क्षेत्र के लैला चौड़ से लालगंज के राजेश फार्म हाउस से मोटर,जेनेरेटर, धनकुट्टी मशीन, मिट्टी खोदने वाला मशीन, लोहे का ऐंगल, चापाकल का हेड तथा तार का जाली चोरी हुई थी। इस संबंध में राजेश के पिता शिव नारायण यादव ने केवटी थाना में अज्ञात अपराधी के खिलाफ 28 सितंबर को बीएनएस आदि आरोपों के तहत चोरी की एफआईआर कांड संख्या- 244/025 दर्ज कराई थी। पुलिस ने कांड के उद्भेदन के लिए केवटी थानाध्यक्ष सदन राम के नेतृत्व पांच सदस्यी एक टीम का गठन किया था। टीम में तीन पुलिस अधिकारी ...