चतरा, मई 11 -- गिद्धौर, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के सलिमपुर से चोरी के पानी सप्लाई पाइप के साथ पुलिस ने ट्रक को जब्त किया है। जबकि चालक व उपचालक को गिरफ्तार किया गया है। बताया गया कि प्रखंड में घर-घर नल जल योजना के तहत पानी पर बिछाने का कार्य किया जा रहा है। संवेदक द्वारा थाना क्षेत्र के तेंदुआ के समय केंदुआ गांव के समीप पाइप का स्टॉक रखा गया है। जहां से शुक्रवार की देर रात एक ट्रक पर चोरी कर 76 डीआई पाईप लाउड कर फरार होने की सूचना पुलिस को दिया गया। सूचना मिलने के पश्चात थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता द्वारा छापेमारी अभियान चलाई गई।इस क्रम में सलिमपुर गांव के समीप से पाइप लदा ट्रक जब्त किया गया। जबकि चालक व उपचालक को गिरफ्तार कर लिया गया। वही इस बाबत कंपनी के द्वारा चोरी की प्राथमिक की दर्ज कराई गई है। वही गिरफ्तार चालक व उपचालक से पुलिस ...