फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 11 -- कायमगंज, संवाददाता पुलिस ने गुरुवार सुबह मुखबिर की सूचना पर मोबाइल चोरी के एक आरोपित युवक को गिरफ्तार कर दो चोरी हुए मोबाइल बरामद किए। पुलिस के अनुसार 11 दिसंबर को सुबह करीब नौ बजकर दस मिनट पर बस स्टैंड के पास से दिलीप निवासी अकराबाद, थाना कम्पिल को दबोचा गया। उसके कब्जे से दो मोबाइल मिले, जो हाल ही में हुई चोरी के थे। गौरतलब है कि मझौला निवासी एक म िहला ने घर से मोबाइल चोरी होने पर मुकदमा पंजीकृत कराया था। जिसकी विवेचना एसआई मोहित कुमार को सौंपी गई थी। गिरफ्तारी और बरामदगी के बाद मुकदमे में धारा 317(2) बीएनएस की वृद्धि की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...