बरेली, अक्टूबर 1 -- मीरगंज। पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान नल नगरिया तिराहा के पास मीरगंज क्षेत्र चोरी के मुकदमा में वांछित अभियुक्त मुकीम सुनार निवासी ग्राम हररामपुर थाना भमोरा बरेली को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी से 70 ग्राम की दो जोड़ी सफेद धातु की पायलें बरामद कीं। आरोपी वर्तमान में पशुपति बिहार कालौनी बारादरी बरेली में रह रहा है। एसओ प्रयागराज सिंह ने बताया सिंधौली में सर्राफ कौशल गुप्ता की दुकान में गत जुलाई 2024 में चोरी हुई थी। कौशल गुप्ता की दुकान से चोरी हुए जेवर आरोपियों से मुकीम सुनार ने खरीदे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...