कोडरमा, मई 6 -- मरकच्चो, निज प्रतिनिधि । स्थानीय पुलिस ने सोमवार को चोरी के आरोप में तीन प्राथमिकी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इनमें धनबाद जिला के टुंडी निवासी उमेश मरांडी,बरवाअड्डा निवासी संजय किस्कू और टुंडी निवासी रंजीत बेसरा का नाम शामिल है। जानकारी के अनुसार उक्त तीनो आरोपियों ने थाना क्षेत्र के महुगाई पंचायत अंतर्गत बरवाडीह गांव के घर में शनिवार क़ी रात चोरी करने के उद्देश्य से घुसे थे। इसी दौरान शौच के लिए निकले घर के लोगों ने चोरों को देख कर हल्ला करना शुरू कर दिया। इसके बाद ग्रामीणों ने एक चोर उमेश मरांडी को मौके से ही पकड़ लिया। जबकि दो लोग भागने मे सफल रहे। पकड़े गए युवक को ग्रामीणों ने पुलिस के हवाले कर दिया। इसके बाद पुलिस ने पकड़े गए युवक से पूछताछ के बाद उसकी निशानदेही पर संजय किस्कू और रंजीत बेसरा को भी गिरफ्तार...