रामपुर, जून 26 -- बिलासपुर। पुलिस ने चोरी की एक स्कूटी, एक बाइक के साथ दो चोरों को गिरफ्तार किया है। बुधवार को प्रभारी निरीक्षक बलवान सिंह को सूचना मिली कि हाईवे समीप न्यू कालोनी के पास दो युवक एक स्कूटी और एक बाइक के साथ संदिग्ध हालत में खड़े हैं। इस दौरान उपनिरीक्षक पुष्पेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस द्वारा घेराबंदी किए जाने के दौरान दोनों युवक घबरा गए और पुलिस को देखकर भागने लगे। बाद में पुलिस ने पीछा करके दोनों युवकों को वाहन समेत पकड़ लिया। दोनों युवकों से वाहन के संबंधित कागजात मांगे तो वह कोई कागजात नहीं दिखा सके। बाद में पुलिस दोनों युवकों को कोतवाली ले आई, जहां पुलिस द्वारा पूछताछ करने बताया कि बाइक और स्कूटी चोरी की है। जिसे वह बेचने की फिराक खड़े थे। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि कालू उर्फ देव विश्वास, राजू...