रुडकी, जनवरी 27 -- लक्सर पुलिस ने क्षेत्र से बाइकें चोरी करके बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुएदो लोगों को गिरफ्तार किया हे। उनकी निशानदेही पर चुराई गई 7 बाइक बरामद हुई हैं। दोनो आरोपी नशे के आदि हैं। चोरी की गई बाइक बेचने से मिले पैसों से वे अपनी नशे की लत पूरी करते थे। कोतवाल राजीव रौथाण ने बताया कि पिछले दिनो खानपुर निवासी अक्षय पुत्र रतनलाल किसी काम से सुल्तानपुर गया था। वहां से उसकी बाइक चोरी चली गई थी। पुलिस उसकी तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर छानबीन कर रही थी। इस दौरान पुलिस को बाइक चोर का पता चल गया। इस पर पुलिस ने आरोपी मनोज पुत्र तेलूराम निवासी बाक्करपुर, लक्सर को पकड़ लिया। पूछताछ में पता चला कि उनका दो लोगों का गिरोह है। दोनो नशे के आदि हैं, और इसी लत को पूरा करने के लिए बाइक चुराकर बेचते हैं। इसके बाद पुलिस ने दूसरे आरोपी राकेश ...