गया, जनवरी 20 -- डोभी-पटना फोरलेन पर सहदेवखाप कब्रिस्तान मोड़ के पास सोमवार की देर रात वाहन चेकिंग के दौरान मगध विश्वविद्यालय थाना की पुलिस ने चोरी की स्प्लेंडर प्लस बाइक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक की पहचान मोहनपुर थाना क्षेत्र के बुमुआर निवासी उमेश यादव के पुत्र प्रिंस कुमार के रूप में हुई है। पकड़ा गया युवक चोरी की बाइक लेकर कोशिला की ओर से डोभी-पटना फोरलेन पर आ रहा था। तभी नियमित जांच के दौरान उसे रोककर पूछताछ की गयी। मगध विश्वविद्यालय थानाध्यक्ष संदीप चौहान ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गयी। बरामद बाइक चेरकी थाना क्षेत्र के बाघेखाप गांव निवासी विकास कुमार की है। जो 16 जनवरी की रात उसके घर के बाहर से चोरी हो गयी थी। पीड़ित ने इस संबंध में चेरकी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी। पुलिस ने गिरफ्त...